जीवन के अनमोल वचन
ज़िम्मेदारिया आपको दबाने नहीं बल्कि उठाने आती है।
लोग आपकी कमियां ढूंढते रहेंगे अपनी खूबियां ढूंढने की ज़िम्मेदारी आपकी खुद की है।
ज़िम्मेदार व्यक्ति हार नहीं सिर्फ अपनी गलती मान उसे ठीक करते हैं।
जिस क्षण आप अपने जीवन में हर चीज की जिम्मेदारी लेते हैं उस क्षण से आप अपने जीवन में सब कुछ बदल देते हैं।
गैरज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी हार का दोष दूसरों पर डालता है वही ज़िम्मेदार व्यक्ति अपनी गलती मान कर उसे ठीक कर लेता है।
हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है की वह अपनी गलतियों को स्वीकार करें और उन्हें ठीक करने की ज़िम्मेदारी ले।
बेहतरीन अनमोल वचन
सफलता का श्रेय तो हर कोई लेना चाहता है पर असल सुरवीर तो वह व्यक्ति है जो अपनी गलतियों का ज़िम्मेदार खुद को ठहरा सके।
अगर आपको जीत पाने के लिए तैयार होना है तो आपको ज़िम्मेदार होना होगा।
उसका बचपना तुरंत फरार हो जाता है, जब घर का खर्चा उठाते-उठाते वो इकलौता लड़का घर का ज़िम्मेदार हो जाता है।
जिम्मेदारियों ने कुछ ऐसे भी सितम बरसाएं है,सालों तक माँ ने एक ही साड़ी में कई त्यौहार मनाएं है.
छोटी-सी उम्र में ही अपने पैरों पर खड़े हो जाते है,जिम्मेदारियां हो सिर पर तो बच्चे बड़े हो जाते है.
जिम्मेदारियों को उठाने से क्यों घबराता है,जिंदगी में यही तो इंसान को हुनरमंद बनाता है.
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं कि यह तुम्हारे बस का नहीं हैं।
कुछ आरम्भ करने के लिए आपका महान होना जरुरी नहीं हैं, लेकिन महान बनने के लिए कुछ आरम्भ करना बहुत जरुरी हैं।
छोटे अनमोल वचन
समझदार वो नहीं जो ईंट का जवाब पत्थर से दे, बल्कि समझदार तो वो हैं जो उन ईटों से अपना आशियाना बना ले।
जीवन में मिलने वाले हर मौके का फायदा लें क्योंकि कुछ चीजें केवल एक बार होती हैं।
आपको कोई भी घर बैठे आकर सफलता देने वाला नहीं हैं, आपको बाहर निकलना होगा और खुद इसे हासिल करना होगा।
जिम्मेदारी को सिर पर पड़ते हुए देखा है, करीब से मैंने बचपन को मरते हुए देखा है.
ज़रा वतन की मिट्टी से भी यारी रख, दिल में बस इतनी सी बात हमारी रख, हर लड़की की एक जैसी इज्जत है जरा कुछ तो अपनी तू जिम्मेदारी रख.
इन्हे भी पढ़ें :
0 टिप्पणियाँ