FM whatsapp downlod kaise kare ?जानिए आसान तरीके – 2023

FM whatsapp kya hai ? fm whatsapp free me downlod kaise kare?

whatsapp एक पॉपुलर और लोकप्रिय मैसेंजर है गूगल प्लेस्टोर में व्हाट्सएप्प के 5 बिलियन डाऊनलोड है इस से हमे पता चलता है की दुनिया मे वाट्सएप्प कितना लोकप्रिय है | इनकी टीम भी अपने यूज़र की  दिलचस्पी बनाये रखने के लिए नए नए फीचर्स अपडेट करते रहते है 

fm whatsapp kaise downlod kare


FM whatsapp में भी कुच्छ ऐसे ही नए फीचर है जो आपके  व्हाट्सअप में नए पहले से अछ्छे फंक्शन मिलेगे Whatsapp के एडवांस फीचर के लिए MOD वर्ज़न  FM whatsapp downlod कर सकते है FM व्हाट्सएप्प इनस्टॉल करने के बाद आपको Hidden last seen,Hidden blue tick,show blue tick after reply,anti delete message , read delete message, replace them,no need to save number , जैसे सुविधाएं मिलेंगी।

यह एप्पलीकेशन आपको प्लेस्टोर में नही मिलेगी क्योंकि यह अप्प मोड़ वर्ज़न में है इस लिए FM whatsapp को डाऊनलोड करने के लिए अपने फ़ोन के ब्राऊज़र खोले ,चलिए अब FM whatsapp apk dwonlod करते है |


●अपने मोबिल के ब्राऊज़र में fm whatsapp latest version download टाइप करें

fm whatsapp

fm whatsapp download करने के लिए कई वेबसाइट सर्च में आएंगे इमेज में बताए गए वेबसाइट से आप क्लिक करके APK डाऊनलोड कर सकते हो |

 

fm whatsapp 3

apllication को डाऊनलोड करने के बाद उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे ,अगर एप्पलीकेशन इंस्टाल करते वक्त unknown source की प्रॉब्लम आती है तो stting में जाकर unknown source को एनेबल करे और फिरसे एप्पलीकेशन को इनस्टॉल करे।

अपल्लिकाशन इंसटाल होने के बाद उसे मोबाइल number से वेरीफिकेशन करे या फिर नई एकाउंट बनाये 

FM WhatsApp में एकाउंट कैसे बनाये ?

ओरिगनल व्हाट्सएप्प और फम व्हाट्सएप्प दोनो में एक समान प्रॉसेस है इस लिए आपको फम व्हाट्सएप्प को इंसटाल करने में ज्यादा दिक्कत नही आएगी |

FM व्हाट्सएप्प में एकाउंट बनाने के लिए दो ऑप्शन रहते है एक ऑप्शन ओरिजनल व्हाट्सएप्प नम्बर से  अपना एकाउंट वेरीफाई करना होता है और दूसरा ऑप्शन नया नम्बर से एकाउंट बना सकते है |

नया अकॉउंट बनाने के लिए चलिए जानते है प्रोसेस के बारे में

■ सबसे पहले fm whatsapp ओपन करे और अपना मोबाइल number दाखिल करें।

■अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई करने के बाद अपना नाम और गैलरी से प्रोफाइल फोटो रखे।

■अब आपको बैकअप सेट करने का ऑप्शन आएगा अगर आप नए number से एकाउंट बनाया है तो आपको पूरा नया मिलेगा । 

तो दोस्तो अब आप जान गए होंगे कि fm व्हाट्सएप्प को इंस्टॉल करने का तरीका अगर आपको यह fm whatsapp के नए फीचर को इस्तेमाल करने हो तो जरूर एक बार यूज़ करे लेकिन ध्यान दे कि इस से कोई  गलत एक्टिविटी नही करना है नही तो गलत उपयोग से आपका ओरिजनल व्हाट्सएप्प का खाता ब्लॉक हो सकता है।